रामगढ़ः जिला में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कोयला माफिया लगातार अवैध कोयला की तस्करी में लगे हुए हैं. अवैध कोयले की तस्करी के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की छापेमारी हुई, जिसमें पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया, जिसके और दूसरे वाहन पर जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- निरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त
पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंदरू कला मंगला बाजार ग्राउंड के पास कार्रवाई की है. जिसमें ग्राउंड के किनारे से अवैध कोयला लाद रहे एक जेसीबी मशीन, एक 12 चक्का अवैध कोयला लदा ट्रक, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की इस छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर मौके से फरार हो गए. रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई है और इस पूरे मामले में एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है. किसी भी सूरत में कोयले की अवैध तस्करी क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी.
जानकारी देते थाना प्रभारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध कोयला के कारोबार करने वाले कोयला तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अवैध कोयले के कारोबार को पिछले 10-15 दिनों से संचालित कर रहे हैं. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों को पकड़ा है. इस कार्रवाई के बाद उस क्षेत्र के कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. कोयला तस्कर पैरवी और पैठ लगा रहे हैं ताकि गाड़ियों पर मामला दर्ज ना हो.