झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, तस्कर फरार - रामगढ़ में अवैध कोयला का कारोबार

रामगढ़ में कोयले का अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कोयला से भरे एक मिनी टर्बो ट्रक को जब्त किया.

रामगढ़ में चला वाहन जांच अभियान

By

Published : Nov 25, 2019, 7:35 AM IST

रामगढ़: जिले में अवैध कोयला का कारोबार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस इसे लेकर कई बार अभियान चला चुकी है. जिसमें पुलिस को कई बार सफलता भी हाथ लगती है. एकबार फिर पुलिस को कोयला तस्करों के खिलाफ कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने कोयला लदे टर्बो को जब्त किया है. हालांकि तस्कर पुलिस को देख फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

कोयले की तस्करी रामगढ़ के लिए कोई नई बात नहीं है. पुलिस अभियान चलाती है, तस्कर नए-नए रास्ते इजाद कर कोयले की तस्करी करते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयले की तस्करी कर रांची ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घाटी में वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस को देख एक मिनी ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो, उसमें अवैध कोयला पाया गया.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में होगा छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ का सम्मेलन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष चर्चा

कोयले के ऊपर ईंट रखा हुआ था. इसके अलावा पुलिस ने 6 बाइक भी जब्त किया है, जिस पर तस्कर अवैध कोयला लेकर जा रहे थे. जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी. वे लोग गाड़ी छोड़ भाग निकले. इस मामले में तस्कर और गाड़ी मालिक पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details