रामगढ़: जिले में अवैध कोयला का कारोबार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस इसे लेकर कई बार अभियान चला चुकी है. जिसमें पुलिस को कई बार सफलता भी हाथ लगती है. एकबार फिर पुलिस को कोयला तस्करों के खिलाफ कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने कोयला लदे टर्बो को जब्त किया है. हालांकि तस्कर पुलिस को देख फरार हो गए.
कोयले की तस्करी रामगढ़ के लिए कोई नई बात नहीं है. पुलिस अभियान चलाती है, तस्कर नए-नए रास्ते इजाद कर कोयले की तस्करी करते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयले की तस्करी कर रांची ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घाटी में वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस को देख एक मिनी ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो, उसमें अवैध कोयला पाया गया.