रामगढ़: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 60 हजार की अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को रजरप्पा मंदिर परिसर में लगातार शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. रजरप्पा पुलिस की ओर से कई बार जांच अभियान भी चलाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. लेकिन शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी अभियान चलाया तो 60 हजार की अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.