रामगढ़:हैदराबाद साइबर पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से रामगढ़ में छापेमारी की और शहर के बीचोबीच स्थित एक होटल से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. रामगढ़ के होटल में रहकर सभी 6 अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए दिल्ली से उत्तर प्रदेश फिर पटना और उसके बाद रामगढ़ पहुंचे थे. सभी 6 अपराधी होटल में ही थे तभी हैदराबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
हैदराबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से रामगढ़ के एक होटल में छापेमारी की और छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप, दर्जनों सिम और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. ये अपराधी रामगढ़ के होटल में बैठ कर देश के कई शहरों में लोगों को चूना लगा रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों पटना, दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं.