झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः महिला ने पति और उसके दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पति गिरफ्तार - news of rape in Ramgarh

रामगढ़ के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म एवं जान से मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म
दुष्कर्म

By

Published : Mar 25, 2021, 9:53 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा ओपी क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपने पति व उसके दो दोस्तों पर मारपीट करने, दुष्कर्म एवं जान से मारने का आरोप लगाया है. थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साथ सामूहिक बलात्कार किया. बुखार की दवाई के बदले पति ने नशीली दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में पति जाहिद हुसैन और उनके दो दोस्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःऑनर किलिंग करने पर मृतका के मां-बाप समेत चार को फांसी की सजा

सामूहिक बलात्कार के बाद पति जाहिद हुसैन ने दोस्तों के साथ अपनी पत्नी का गला रेतकरहत्या का प्रयास भी किया था. गला रेतने के लिए प्रयुक्त खून से सना चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी पति जाहिद हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के आरोपी दोनो साथी फरार हैं.

आवेदन में कहा है कि बाकी बचे लोगों से उसे जान का खतरा है. भुरकुंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि कैमरे के सामने भुरकुंडा पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details