झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन, बड़कागांव प्रत्याशी को जीताने का लिया संकल्प - बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के नया नगर स्थित घुटुआ में कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग दलों को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और प्रत्याशी अंबा प्रसाद को जीताने का निर्णय लिया.

कई दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

By

Published : Nov 22, 2019, 7:42 AM IST

रामगढ़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं का एक दल छोड़ दूसरे दलों में शामिल होने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

देखें पूरी खबर

बेरोजगारी है अहम समस्या
इसी क्रम में गुरुवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के नया नगर स्थित घुटुआ में कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग दलों को छोड़कर सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली और प्रत्याशी अंबा प्रसाद को जीताने का निर्णय लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में अभी विकास की कई संभावनाएं हैं. यहां बेरोजगारी अहम समस्या है और विस्थापन एक बहुत बड़ा मुद्दा है.

ये भी पढ़ें-शिवसेना ने झारखंड चुनाव में पेश की दावेदारी, बगोदर सीट पर उतारा उम्मीदवार

20 लाख से एक करोड़ तक मुआवजा दिलाने का प्रयास
विस्थापन के मामले में अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके पिता योगेंद्र साव और वर्तमान विधायक निर्मला देवी ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. उनलोगों ने 80 हजार से 20 लाख तक मुआवजा बढ़ाने का काम किया हैं. अगर जनता उन्हें जीताएगी तो वे 20 लाख से एक करोड़ तक का मुआवजा लोगों को दिलाने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में डेवलपमेंट का काम करेंगी.

युवाओं में है काफी प्रतिभा
प्रसाद ने कहा कि यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा और टैलेंट है. बावजूद इसके काफी लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं, जो यहां की एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने की कवायद लोग कर रहे हैं. जो लोग बेघर हुए हैं जिनका कोई ठिकाना नहीं है वैसे लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है और वे इसे दूर करने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details