झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए घर-घर सर्वे का कार्य शुरू, प्रशासन ने की पहल - रामगढ़ में मिला कोरोना संक्रमित

रामगढ़ में जिला प्रशासन ने कोराना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. मेडिकल टीम घर-घर जा कर सर्वे कर रही है.

house sanitization in Ramgarh
house sanitization in Ramgarh

By

Published : May 22, 2020, 1:09 PM IST

रामगढ़: जिले में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इसी कड़ी में प्रशासन नगर परिषद के चैनगड्डा के कंटेनमेंट जोन के इलाकों को लगातार सेनेटाइज करने के साथ साथ इलाके का सर्वे कर रहा है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया और मेडिकल टीम ने रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 के चैनगड्डा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए घर-घर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले संदिग्ध लोगों की पहचान कर सैंपल भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश से 1440 प्रवासी मजदूर बिहार-झारखंड के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम को पत्र लिखा था पत्र

जिला प्रशासन ने की अपील
जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी लोगों से अपील की है कि, वो प्रशासन के किए जा रहे सर्वे में पूर्ण रुप से सहयोग करें और सही सही जानकारी दें ताकि जल्द से जल्द हालात पर काबू पाया जा सके. साथ ही साथ कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी लोगों से अपील की गई है कि वो अनिवार्य रूप से अपने घरों के अंदर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details