रामगढ़: जिले में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इसी कड़ी में प्रशासन नगर परिषद के चैनगड्डा के कंटेनमेंट जोन के इलाकों को लगातार सेनेटाइज करने के साथ साथ इलाके का सर्वे कर रहा है.
आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया और मेडिकल टीम ने रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 के चैनगड्डा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए घर-घर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले संदिग्ध लोगों की पहचान कर सैंपल भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.