झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

House Robbery in Ramgarh: दो घरों में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट

रामगढ़ में डकैती हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हथियार के बल पर लूटपाट की (Ramgarh loot by taking people hostage) है. घर के लोगों को बंधक बनाकर कैश और जेवर लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

house Robbery in Ramgarh loot by taking family hostage
रामगढ़

By

Published : Sep 26, 2022, 12:10 PM IST

रामगढ़: इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है. कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का अब तक रामगढ़ पुलिस पता नहीं कर पाई है. दूसरी ओर लगातार हो रही बाइक चोरी का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. इन सबके बीच रविवार रात अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रामगढ़ कॉलेज के पीछे स्थित जारा टोला के दो घरों में डाका (house Robbery in Ramgarh) डाला.

इसे भी पढ़ें- बिहार के अपराधियों ने की जमशेदपुर में बैंक डकैती और आभूषण लूट, मास्टर माइंड बेउर जेल में है बंद

शहर में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना सामने आई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में रामगढ़ कॉलेज के पीछे स्थित जारा टोला में 6-7 नकाबपोश डकैतों ने दो घरों में एक-एककर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट (Ramgarh loot by taking people hostage) की. परिवार के लोगों के एक रूम में बंद कर सोने चांदी के जेवर और नकद लूटकर फरार हो गए. हालांकि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों की तस्वीर कैद हो गई है. इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना के बाद डकैतों को खोजने के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

देखें वीडियो

इस घटना को लेकर पीड़ित सुरेश ने बताया कि 6 से 7 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घर में घुसे और अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने घर में 70 हजार कैश के साथ साथ सोने चांदी के जेवर लेकर फरार (loot by taking family hostage) हो गए. उन्होंने घर वालों को हथियार के बल पर डराया-धमकाया, घातक हथियार देखकर परिवार के किसी सदस्य ने अपराधियों का विरोध नहीं किया.

वहीं पीड़ित अरुण ने बताया कि अचानक घर में 6 से 7 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घर में प्रवेश कर गए और जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही अपराधी घर वालों से पैसा और जेवरात मांगने लगे. इसके बाद सभी ने डर से हाथ में पहनी हुई अंगूठी, पर्स का सारा पैसा अपराधियों को दे दिया. इसके बाद डकैतों ने घर के तीनों सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे की तलाशी लेकर वहां रखा 30 हजार रुपए और सोने चांदी के लगभग ढाई लाख रुपए के गहने लेकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details