बारिश के कारण होटल का गिरा छज्जा धनबाद: जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अब मकान और दुकानें गिरने लगी हैं. ताजा मामला धनबाद स्टेशन रोड स्थित मां काली होटल का है, जहां होटल का छज्जा अचानक गिर गया. छज्जा गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक
घायलों में होटल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. जिनका नाम तपन और भगवान दास है. भगवान दास गांधीनगर के रहने वाले हैं. जबकि तपन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसके साथ ही लक्ष्मण पासवान नाम का एक अन्य व्यक्ति भी घायल है. घायल लक्ष्मण का भी एसएनएमसीएच में इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही कि होटल में भीड़ नहीं थी. आमतौर पर आम दिनों में यहां काफी भीड़ रहती है. लेकिन शाम का समय और बारिश के कारण भीड़ बहुत कम थी.
घायल स्टाफ के मुताबिक वे खाना बना रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ छज्जा गिर गया, जिससे वे घायल हो गये. घायल लक्ष्मण पासवान ने बताया कि वह बारिश से बचने के लिए होटल के पास खड़े थे. इसी दौरान छज्जा ढह गया. होटल संचालक का कहना है कि यह 30 साल पुरानी दुकान है. बारिश के कारण छज्जा गिर गया है.
मौसम को लेकर सतर्क रहने के दिए गए निर्देश:उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार वरुण रंजन के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार विनोद कुमार ने मौसम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, झारखंड, रांची ने अगले दो-तीन दिनों तक पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर पूर्वी झारखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर बारिश और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. धनबाद उत्तर पूर्वी झारखंड में स्थित एक जिला है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जान-माल की हानि से बचने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं.