जानकारी देते संवाददाता राजेश रामगढ़:एक बार फिर रामगढ़ केचुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित टेलर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें:चुटूपालू घाटी ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा, सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार ट्रेलर के नीचे घुसा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार टेलर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद उसने दो चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी और फिर गिट्टी लदे ट्रैक्टर से जा टकराया. इसके बाद ट्रेलर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा. हादसे में ट्रैक्टर का चालक और ट्रैक्टर पर सवार एक युवक के अलावा टेलर के खलासी की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बारे में बताते प्रत्यक्षदर्शी ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद टेलर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा और उसे पर स्टील रोल पीछे से गिर गया, जिसमें टेलर में सवार चालक और खलासी बुरी तरह दब गए. हादसे के बाद जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामगढ़ पुलिस ने टेलर में दबे दो लोगों को निकाला. जिसमें खलासी की मौत हो चुकी थी और ड्राइवर बुरी तरह घायल था, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे में रामगढ़ स्टेट बैंक के करीब 7 लोग भी घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है और चार लोगों का नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
ट्रैक्टर चालक खीरबेड़ा के रहने वाले शंकर बेदिया और एक अन्य दिनेश बेदिया की मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 33 को पूरी तरह जाम कर दिया था. स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. रामगढ़ प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद जाम खत्म करवाया गया. इतनी देर में दुर्घटना क्षेत्र के दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.