झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 1 घायल

हादसे में  3 की मौत
हादसे में 3 की मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 2:27 PM IST

11:09 June 03

रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में भीषण हादसा, 3 की मौत

चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा

रामगढ़ः जिले में भीषण सड़़क हादसे की घटना सामने आई है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के चुटूपालू  घाटी चेतर मोड़ के समीप ब्लैक स्पॉट के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 ट्रैक्टरों को टक्कर मार दी. साथ ही ट्रेलर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में 3 तीन की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच सड़क से भारी वाहनों को हटाना शरू कर दिया है.  

एनएचएआई बना लापरवाह  

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची-पटना मुख्य मार्ग NH 33 पर चुटूपालू घाटी में रांची की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने दो ट्रेक्टरों को भीषण टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रेलर के भी परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार खलासी की मौत हो गई.

यही नहीं जिस दो ट्रैक्टर को ट्रेलर ने टक्कर मारी थी उसके  दोनों ड्राइवर की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रेलर के ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही चुटूपालू घाटी अपने पुराने स्वरूप में लौट चुकी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंडः जेल में बंद कैदियों से परिजनों की होगी ई-मुलाकात, पुराना डालसा में चल रहा कार्य

जिस चुटूपालू घाटी को मौत की घाटी के नाम से बिहार झारखंड के लोग जानते है, वह अपने पुराने स्वरूप में लौट चुकी है क्योंकि एक बार फिर से इस घाटी में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है.

क्योंकि बीते 1 सप्ताह के दौरान छोटी बड़ी यहां आधा दर्जन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि दोषपूर्ण घाटी सड़क निर्माण को आखिर कब सुधारा जाएगा और कब तक मौत का शिलशिला थम पाएगा.

पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर रही है. साथ ही घाटी की एक लेन को फिलहाल बंद कर दिया गया है. थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि रांची की ओर से छड़ लदा एक ट्रेलर दो ब्रांड न्यू ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तड़के एक ट्रेलर सॉवेल मशीन के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.  उससे पहले एक गाड़ी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.  आज की घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है. 

Last Updated : Jun 3, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details