रामगढ़:जिले के गोला और दुलमी क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) घूम रहा है. इस झुंड ने अब तक कई एकड़ में लगे फसल को नुकसान पहुंचाया है, साथ ही साथ इलाके में कई लोगों के घरों और स्कूल को भी नुकसान पहुंचाया है. सोमवार की अहले सुबह हाथियों का झुंड इनलैंड पावर प्लांट (Inland Power Plant) के क्षतिग्रस्त दीवार के रास्ते प्लांट के अंदर घुस गया, जिसके बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें: गजराज की धमकः स्कूल कैंपस में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, तीन दरवाजे को किया क्षतिग्रस्त
गोला और दुलमी प्रखंड के क्षेत्र में 8 हाथियों का झुंड घूम रहा है और फसलों के साथ-साथ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहा है. सोमवार की सुबह हाथियों का झुंड भटकते हुए इनलैंड पॉवर प्लांट में घुस आया, जिससे प्लांट के कर्मी दहशत में आ गए. हालांकि हाथियों के झुंड ने फैक्ट्री में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया. कर्मियों ने किसी तरह से हाथियों के झुंड को फैक्ट्री से बाहर निकाला. हाथियों को फैक्ट्री में देखकर कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. कुछ देर तक हाथियों का झुंड प्लांट में घूमता रहा उसके बाद गांव की ओर चला गया. हाथियों ने प्लांट परिसर में लगे मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दिया.
वन विभाग से सुरक्षा की मांग
इनलैंड पावर प्लांट से निकलने के बाद हाथियों का झुंड गांव पहुंच गया और कई एकड़ में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा दिया. हाथियों ने खेत मे लगे मक्के और कई भदई फसलों को तहस नहस कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. हाथियों का झुंड प्लांट के रास्ते बह्मणी-कारो जंगल की ओर चला गया. इस दौरान भी हाथियों ने कारो गांव में भी आतंक मचाया, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.