झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Elephant in Ramgarh: रामगढ़ के गोला में घुसा 14 हाथियों का झुंड, वन विभाग और ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर भेजने की कर रहे कोशिश - रामगढ़ के गोला में 14 हाथियों का झुंड

रामगढ़ में एकबार फिर हाथियों का झुंड घुस गया है. जिससे लोगों में दहशत है. गोला थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में हाथी घुसे हैं. वन विभाग और ग्रामीणों द्वारा हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है.

14 elephants reached in Ramgarh
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 21, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:48 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः झारखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. पहले से एक हाथी राज्य के पांच जिलों में आतंक मचाए हुए है. वहीं अब रामगढ़ में भी हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाके में पहुंच गया. जिसके बाद अफरात-तफरी का माहौल हो गया. हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Wild Elephants Herd in Lohardaga: हाथी को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहा था युवक, पटक कर मार डाला

बता दें रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के हेमंतपुर और कुम्हरदग्गा में 14 हाथियों का झुंड पहुंच गया है. जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत है. ग्रामीण हाथियों को अपने गांव से दूर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण हाथों में मशाल और पटाखे लेकर हाथियों के पीछे पीछे चल रहे हैं.

हाथियों के आने से एक बार फिर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. 14 हाथियों का झुंड जिसमें बच्चे भी शामिल हैं वह गोला प्रखंड के कुम्हरदग्गा, हेमंतपुर होते हुए मकनपुर टोल के पास पहुंच गया है. हाथियों के झुंड को देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. हाथी जाने वाले रास्ते में फसलों और घरों को नुकसान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

हालांकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर अब तक नहीं पहुंचाया गया है. वन विभाग और ग्रामीण हाथी के झुंड को सुरक्षित स्थान भेजने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों के हाथों में मशाल है और पटाखों की आवाज कर रहे हैं ताकि हाथी गांव की तरफ नहीं बल्कि जंगल की तरफ चले जाएं. कई लोग हाथियों के साथ सेल्फी लेने के लिए हाथी के करीब भी जा रहे हैं, लेकिन उन्हें वन विभाग की ओर से मना भी किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details