रांचीःझारखंड में नशे के सौदागर तेजी से अपने पांव पसार रहे हैं. इसका खुलासा एक बार फिर तब हुआ, जब राजधानी रांची से लेकर रामगढ़ तक में पुलिस की कार्रवाई में नशे के सौदागर गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने दोनों स्थानों से सात किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है.
रांची में गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपी ये भी पढ़ें-हेमंत कौन होते हैं आदिवासियों का धर्म तय करने वाले: बाबूलाल मरांडी
लोहरदगा से रांची लाया था गांजा
महाशिवरात्रि को लेकर एक तरफ जहां मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है, वहीं नशे के सौदागर शिवरात्रि पर लोगों को नशे में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसकी बानगी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साढ़े 4 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप कुमार साहू बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोहरदगा से रांची गांजा लेकर पहुंचा था. यहां पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा.
रामगढ़ में भी पकड़ा गया आरोपी, घर से बरामद हुआ गांजा
रामगढ़ःजिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रामगढ़ की ओर से लगातार कार्रवाई कराई जा रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली. इस पर रामगढ़ एसडीपीओ ने गोलपार पुरनी मंडप में पुरुषोत्तम सिंह के घर में छापेमारी की, जहां से 3 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस ने गांजा कारोबारी पुरुषोत्तम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि शहर के गोलपार, पुरनी मंडप स्थित पुरुषोत्तम सिंह के घर पर छापामारी की गई थी. इस दाैरान घर के अंदर छुपाकर रखे गए करीब तीन किलो दो सौ ग्राम गांजे को बरामद किया गया है. गांजे को कमरे के अंदर एक काले रंग के कपड़े के थैले में रखा गया था. एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि पूछताछ में पुरुषोत्तम सिंह ने बताया है कि गांजा उसे रांची के एक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था.