रामगढ़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन के बाद अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे थे, जहां लोगों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के पैतृक गांव पहुंचने से गांव में जश्न का माहौल दिख रहा था. झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार अपने गांव नेमरा में कुल देवता की पारंपरिक पूजा करने पहुंचे थे और पारिवारिक पूजा भी की.
जिम्मेदारियों को निभाने पैतृक गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पिता दिसोम गुरु शिबू सोरेन माता रुपी सोरेन हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, भाभी सीता सोरेन और परिवार के सभी सदस्य यह पारंपारिक कुल देवता के पूजा के लिए नेमरा पहुंचे थे. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि वह गांव के मांझी हड़ाम है और घर के भी मांझी हड़ाम है, जिसके कारण परिवार और गांव का जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. दोनों जिम्मेदारियों को निभाने के लिए वह आज अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं.
होली और बाहा पर्व की शुभकामनाएं
सीएम ने सभी को होली और बाहा पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने घर आना हमेशा ही एक अलग एहसास होता है. गांव के विकास से राज्य के विकास का रास्ता जुड़ा हुआ है, इसलिए सरकार की यह प्राथमिकता है कि विकास को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाना हैं. इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी देखें- पीएम मोदी से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ'