झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे रामगढ़, कहा-बीजेपी में शामिल होकर लोग हो रहे हैं पवित्र

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को रामगढ़ पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा नदी में नहाकर लोग पवित्र हो जाते हैं, उसी तरह बीजेपी में शामिल होकर लोग पवित्र हो रहे हैं.

जयंत सिन्हा

By

Published : Oct 31, 2019, 5:18 AM IST

रामगढ़: हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को रामगढ़ पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार का लाभ आम लोगों को पूरी तरह से मिला है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी जहां-जहां जा रही है लोग बढ़-चढ़ कर उनका स्वागत कर रहे हैं और आने वाले दिनों में झारखंड में डबल इंजन की सरकार ही दोबारा सत्ता में आएगी. उनके विकास कार्यों को देखते हुए लोग रघुवर सरकार को एक बार फिर मौका देना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर


बीजेपी में शामिल होकर लोग हो रहे हैं पवित्र
इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सांसद जयंत ने कहा कि जिस तरह देश की मुख्यधारा गंगा है, जिसमें नहाकर लोग पवित्र हो जाते हैं, उसी तरह बीजेपी राजनीति की मुख्यधारा है, जिसमें शामिल होकर लोग पवित्र हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: 3 या 4 नवंबर को हो सकती है चुनाव की तारीखों की घोषणा! जल्द रांची आएंगे CEC


गठबंधन धर्म का किया जाएगा पालन
विधानसभा चुनाव से पहले आजसू के आए दिन बदलते तेवर के सवाल पर सांसद ने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को उनका हक दिया जाएगा. बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन जरूर करेगी और गठबंधन में शामिल दलों से विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई भी निर्णय सामने आएगा.


राम मंदिर पर फैसला कोर्ट देगी
राम मंदिर का फैसला आने वाले विधानसभा चुनाव पर कितना असर डालेगा इस सवाल पर सांसद ने कहा कि राम मंदिर का मामला कोर्ट में चल रह है. जल्द ही इसपर निर्णय आएगा. कोर्ट के निर्णय के बाद ही इस मसले पर कुछ भी कहना सही होगा.

ये भी पढ़ें: जन आक्रोश रैली के मंच से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- अगली सरकार हमारी बनेगी


देश की आर्थिक स्थिति है सुदृढ़
जयंत सिन्हा ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसका बहाना बनाकर विपक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. देश की आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ और मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए हैं, उसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को जरूर मिलेगा. उनके काम की बदौलत देश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details