रामगढ़ः हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रांची-कोडरमा रेलखंड के सिधवार से साकी के बीच पड़ने वाले रेल लाइन और टनल का डीजल इंजन में बैठ निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए(MP inspected Ranchi Koderma railway section ). उन्होंने इस रेलखंड में पड़ने वाले सुरंगों को बनाने वाले इंजीनियरों और प्राकृतिक खूबसूरती की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि रांची-बरकाकाना की यात्रा 1 घंटे में पूरी हो जाएगी और रांची से पटना की दूरी 60 किलोमीटर लगभग कम हो जाएगी, जिससे रेल में यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःरामगढ़ में खूबसूरत वादियों और सुरंगों से होकर गुजरेगी ट्रेनः कम समय में यात्रा होगी सुगम और रोमांचक
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि इस रेलखंड के निर्माण से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार का सृजन होगा. रांची से बरकाकाना का सफर 1 घंटे में पूरा होगा और पटना जाने में 60 किमी की दूरी भी कम हो जायेगी. इस रेलखंड पर जब ट्रेन चलने लगेगी तब हज़ारीबाग और रामगढ़ समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को सुविधा और राहत भी मिलेगी. हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हम रेल सेवाओं को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं. रांची -बरकाकाना रेल मार्ग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. सांकी सेक्शन तक इंजन का ट्रायल भी पूरा हो गया है. जल्दी आने वाले समय में सभी सेफ्टी मेजर को पूरा कर सेफ्टी के अधिकारियों द्वारा एनओसी देने के बाद इस रेल लाइन पर गाड़ियां चलने लगेगी. जिससे लोग रोमांच का तो आनंद लेंगे ही साथ ही साथ रेलवे के इंजीनियरों द्वारा झारखंड में बनाये गए पहले टनल का बेहतरीन दृश्य देखने को मिलेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर रांची-कोडरमा रेलखंड के उद्घाटन हेतु निमंत्रण दिया है. साथ ही साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रेल विषयों से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई हेतु आग्रह भी किया. संसदीय क्षेत्र के रेल कार्यों से जुड़े कुछ अहम विषयों की ओर उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया.
जो इस प्रकार हैंः
1. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) गुरुवार और रविवार को वाया बरकाकाना जंक्शन (BRKA) होकर जाती थी. वर्तमान में इसका रूट लोहरदगा (LAD)-टोरी (TORI) होकर कर दिया गया है. यह ट्रेन हज़ारीबाग से दिल्ली रेल से जाने का सबसे तीव्र माध्यम था. इसका परिचालन बंद होने से हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बरकाकाना जंक्शन से इसके परिचालन की अत्यंत आवश्यकता है. कृपया इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान दें ताकि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिल सके.
2. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोग लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत हैं. इसे साकार करने के लिये वर्ष 2019 में हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर 28 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच अनुरक्षण डिपो को स्वीकृति दी गयी थी. किंतु फंड के अभाव में यह कार्य रुका हुआ है. हजारीबाग से पटना, दिल्ली और कोलकाता के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाना अत्यंत जरूरी है. इससे उद्योग और पर्यटन समेत रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. आप जनहित को देखते हुए यदि इसका निर्माण पुनः शुरू करवाएंगे और लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे तो क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे.
3. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है. कृपया इस जनहित विषय पर संज्ञान लेकर झारखंड सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए इन ब्रिजों के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें.
4. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में कोयला परिवहन हेतु कई रेलवे साइडिंग हैं. कोयला परिचालन में अधिकतर गाड़ियों के न ढके होने के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि परिवहन के रास्ते में पड़ने वाली कई जगहें असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गयी हैं और वहां आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं. इसके अतिरिक्त रेलवे साइडिंग से जुड़ी सड़कों की हालत भी खस्ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अतः इन विषयों पर शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाएं.
5. रांची-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (18633/18634) जो हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) से साप्ताहिक चलती थी, वह बीते कुछ माह से नहीं चल रही है. इसके पुनः प्रारंभ और हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन संचालित होने से यात्रियों को अत्यंत सुविधा होगी.
6. यात्रियों की सुविधा हेतु गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) पर आधुनिक वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर व कैंटीन का निर्माण, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था.
7. पतरातू रेलवे फाटक से पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) तक सड़क का निर्माण.
8. पतरातू के सरैया टोला रेलवे फाटक से लोको मार्केट होते हुए डीजल शेड तक सड़क का निर्माण.
9. बड़कीपोना रेलवे स्टेशन में फुट ओवरब्रिज
10. हेंदेगीर रेलवे स्टेशन के समीप (ROB/RUB)
11. राय स्टेशन (ROB)
12. पतरातू रेल फाटक (ROB)
13. पतरातू के ग्राम किरिगढ़ा स्थित रेलवे फाटक (RUB)
14. रामगढ़ के मतकमा चौक स्थित रेलवे फाटक (RUB)
15. सोनडीहा रेलवे फाटक (ROB)
16. गोला मंडल से रांची पथ स्थित रेलवे फाटक (ROB)
17. पतरातू स्थित टोकीसूद (ROB)
18. पतरातू स्थित कोरसे (RUB)
19. बरकाकाना-भुरकुंडा (ROB)
20. टोकीसूद-हेंदेगीर (RUB)
21. हेंदेगीर-कोले (RUB)
22. रामगढ़ स्थित विकास नगर में फुट ओवरब्रिज