झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घूस लेते रंगे हाथ पकड़ गईं रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा, एसीबी ने किया गिरफ्तार - रामगढ़ महिला थाना प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार

रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है (Hazaribag ACB arrested Ramgarh SHO Mejari Birua). हजारीबाग की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी को अपने साथ हजारीबाग ले गई. टीम ने उनके फाइल से घूस के पैसे भी बरामद किए. रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजारी बिरुआ ने एक केस को मैनेज करने के नाम पर आरोपी से 10 हजार रुपये घूस की डिमांड की थी.

Hazaribag ACB arrested Ramgarh SHO Mejari Birua
रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा

By

Published : Jan 5, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 11:12 PM IST

सादिक अनवर रिजवी, डीएसपी, हजारीबाग एसीबी

रामगढ़: हजारीबाग की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है (Hazaribag ACB arrested Ramgarh SHO Mejari Birua). एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा को 10,000 रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई. दरअसल, हजारीबाग एसीबी की टीम को कांड संख्या 18/22 के अभियुक्त ने लिखित शिकायत की थी कि कांड में मदद करने को लेकर महिला थाना प्रभारी घूस की डिमांड की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, कहा- इंस्पेक्टर के लिए लिया था घूस

जिसके बाद एसीबी की टीम रामगढ़ पहुंची और महिला थाना प्रभारी के चेंबर में फाइल में रखे 10,000 रुपये के साथ मेजरी बिरुवा को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई. मालूम हो इसी कांड में 1 सप्ताह पहले थाना प्रभारी ने फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाए थे. एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय ले गई है, जहां गिरफ्तारी की प्रक्रिया को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र के दिग्वार गांव निवासी तपन गिरी ने हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक को लिखित शिकायत की थी कि महिला थाना प्रभारी द्वारा केस मैनेज करने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांगी जा रही है. उन्होंने हजारीबाग के एसीबी टीम को लिखित आवेदन देकर महिला थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की. 27 दिसंबर 2022 को हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय में तपन गिरी ने महिला थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन दिया और घूस की रकम 10 हजार रुपये देने की तारीख 4 जनवरी को तय की गई.

4 जनवरी 2023 को हजारीबाग के ट्रैप टीम दिन के सुबह से महिला थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाये बैठे थे. फिर महिला थाना प्रभारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. हजारीबाग प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि 27 दिसंबर को पीड़ित तपन गिरी ने कार्यालय पहुंचकर महिला थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद 5 दिनों के भीतर एसीबी ने घूस की रकम देने के लिए नोट तैयार किया और थाना प्रभारी को ट्रैप करना शुरू कर दिया. 2 जनवरी से थाना प्रभारी को ट्रैक किया जा रहा था और 4 जनवरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई.

Last Updated : Jan 5, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details