रामगढ़: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के समर्थन में रोड शो किया. हार्दिक पटेल गोला चितरपुर होते हुए रामगढ़ पहुंचे थे. हार्दिक पटेल का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया.
मतदान करने की अपील
गुजरात के पाटीदार नेता व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल हजारीबाग के महागठबंधन के प्रत्याशी गोपाल साहू के लिए गोला चितरपुर रामगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
'सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी'
हार्दिक पटेल ने कहा कि झारखंड के जंगल जमीन को बचाने के लिए कांग्रेस के हाथों को मजबूत करना होगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूरे देश में नौजवान और किसानों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी और रोष है.