रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी बहुमत मिलने के बाद अब हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है. हेमंत सोरेन की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. एक ओर जहां उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता काफी खुश हैं, सभी जगहों पर खुशी मनाई जा रही है. वहीं, उनके पैतृक गांव गोला के नेमरा में भी जश्न का माहौल है. गांव के लोग ढोल नगाड़े, मांदर की थाप पर संथाली नृत्य और गाना गाते नजर आ रहे हैं.
वहीं, उनके पैतृक घर में भी खुशी का माहौल है. उन लोगों का कहना है कि दूसरी बार हेमंत मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत झारखंड को और आगे ले जाएं, झारखंड की जनता का भला हो साथ ही झारखंड को नई ऊंचाई मिले और झारखंड का नाम पूरे देश में हो ऐसी कामना है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि हेमंत मुख्यमंत्री बनने के बाद सपनों को साकार करेंगे.