झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे मां छिन्नमस्तिका के द्वार, मांगी झारखंड की खुशहाली - झारखंड कबर

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार देश के प्रशिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की कामना की.

Governor Ramesh Bais offered prayers at Maa Chinnamastika mandir Rajrappa
राज्यपाल रमेश बैस

By

Published : Feb 9, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 9:26 PM IST

रामगढ़:झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा पहुंचे. जहां उनका स्वागत जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल सपरिवार मंदिर पहुंचे थे और पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना की और मां से राज्य की सुख समृद्धि की कामना भी की.

ये भी पढ़ें-प्रकृति की गोद में सपरिवार राज्यपाल रमेश बैसः जोन्हा और गौतम धारा जलप्रपात का किया अवलोकन

उन्होंने कहा कि लगभग 6 महीने हुए हैं झारखंड आए, लेकिन पहली बार मां के बुलावे पर यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे हैं. माता की पूजा कर आशीर्वाद लिया. माता के दर्शन से नई ऊर्जा मिलती है, मां भगवती से झारखंड की समृद्धि उन्नति की कामना भी की और आज नवरात्रि का आखरी दिन है और ऐसे महान पर्व और मुझे माता के दर्शन का सौभाग्य मिला है और मैं माता के दर्शन के लिए यहां पर आया.

मां छिन्नमस्तिका के द्वार में राज्यपाल रमेश बैस

उन्होंने कहा कि किसी भी शक्तिपीठ या सिद्धपीठ का दर्शन करने से आत्मशांति मिलती है, स्पूर्ति की मिलती है, ऊर्जा मिलती है और इसीलिए कोई संकट के समय में कोई भी व्यक्ति भगवान या माता का नाम याद करता है. आज माता का दर्शन करने का सौभाग्य मिला और मुझे भी एक शक्ति मिली है. उन्होने कहा कि मैंने माता से मांगा है कि झारखंड का विकास हो, यहां की जनता की सुख समृद्धि हो.

Last Updated : Feb 9, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details