झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MLA अंबा प्रसाद के प्रयास से रामगढ़ जिला प्रशासन को मिले मेडिकल इक्यूपमेंट - रामगढ़ खबर

Medical Equipment रामगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर विधायक अंबा प्रसाद ने आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से जिला प्रशासन को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर (non invasive ventilator) और अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद और उपायुक्त संदीप सिंह ने आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों को इस बेहतरीन पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया.

medical equipments found due to efforts of MLA Amba Prasad
रामगढ़ जिला प्रशासन को मिले कई मेडिकल इक्यूपमेंट

By

Published : Jun 5, 2021, 7:27 AM IST

रामगढ़: जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर विधायक अंबा प्रसाद ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से संचालित "हेल्प इंडियन हॉस्पिटल" ("Help Indian Hospital") कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन रामगढ़ को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, DRDO लगाएगा

जिला प्रशासन को मिले कई मेडिकल इक्यूपमेंट

कोरोना (corona) संक्रमण काल में सभी जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने उपायुक्त संदीप सिंह को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर, पीपीई किट्स (PPE kit), एन-95 मास्क (N-95 mask) सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराया. इस दौरान विधायक ने उपायुक्त संदीप सिंह को जानकारी दी कि वो सभी जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. इसके लिए वो लगातार राज्य तथा देश के अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों सहित अन्य संस्थानों के साथ संपर्क में है.

विधायक और डीसी ने दिया धन्यवाद
रामगढ़ जिला प्रशासन को विधायक अंबा प्रसाद के माध्यम से आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संचालित "हेल्प इंडियन हॉस्पिटल" कार्यक्रम के तहत पूर्व में हजारीबाग जिला तथा शुक्रवार को रामगढ़ जिला को उपलब्ध कराया है. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद और उपायुक्त संदीप सिंह ने आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों को इस बेहतरीन पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details