झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपाल साहू ने जयंत सिन्हा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपने पावर का कर रहे हैं मिसयूज - Jayant Sinha

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी गोपाल साहू ने जयंत सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गलत बात है कि मशीनरीज और अपने पावर का मिसयूज कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले में जयंत सिन्हा ने पलटवार किया है.

जयंत सिन्हा पर लगाए गए गंभीर आरोप

By

Published : Apr 23, 2019, 5:52 PM IST

रामगढ़: चुनाव के दौरान एक दूसरे प्रत्याशियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी गोपाल साहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने मंत्रालय का दुरुपयोग कर रहे हैं.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी गोपाल साहू ने जयंत सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गलत बात है कि मशीनरीज और अपने पावर का मिसयूज कर रहे हैं. वे खुशी-खुशी नहीं आए हैं, हर एयरलाइंस के रिप्रेजेंटेटिव आए हुए हैं. जो भी एयरलाइंस है सबके रिप्रेजेंटेटिव कैंप किए हुए हैं, उनका मिसयूज हो रहा है.

जयंत सिन्हा पर लगाए गंभीर आरोप

यही नहीं गोपाल साहू ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं मोदी जी ने 2014 में जो वादा किया था. वो इस बार अपने मुद्दों को लेकर क्यों नहीं लड़ना चाहते हैं, क्यों चुप हैं?

वहीं, पूरे मामले में जयंत सिन्हा ने कहा कि यह निराधार बात है अगर वह समझते हैं कि उनके पास कुछ आंकड़े हैं, या कुछ प्रमाण हैं तो पेश करें, साथ ही जयंत सिन्हा ने कहा कि वह पिता सामान हैं, उनका आदर और सम्मान करता हूं. अगर ऐसे आरोप उनको लगाने हैं तो प्रमाण के साथ लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details