झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः पत्थर माफियाओं के खिलाफ गोला पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध गिट्टी लदे चार हाइवा जब्त - Gola police station in ramgarh

रामगढ़ में पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना पर अवैध तरीके से पत्थर ले जा रहे वाहन के खिलाफ कार्रवाई की है. सूचना के आधार पर जिले के गोला थाना क्षेत्र से डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी और छापेमारी कर गोला थाना पुलिस ने लोलो  इलाके से पत्थर गिट्टी लदा 4 हाइवा ट्रक को पकड़ कर गोला थाना लाया.

Gola police station took action against stone mafia in ramgarh
Gola police station took action against stone mafia in ramgarh

By

Published : Oct 9, 2020, 7:40 PM IST

रामगढ़: जिला के गोला थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर अवैध तरीके से पत्थर ले जा रहे वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई. सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में पत्थर लदे चार हाइवा को सड़कों पर खदेड़कर सीज कर गोला थाना लाया गया. इस दौरान कई माफियाओं ने अपने आकाओं को भी फोन भी खड़खड़ाए लेकिन गोला पुलिस ने बैगर कागजात वाले वाहनों को नहीं छोड़ा. पुलिस की कार्रवाई से फिलहाल क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप है.

ये भी पढ़ें-लंबे वक्त से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में पत्थरों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इस सूचना के आधार पर जिले के गोला थाना क्षेत्र से डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी और छापेमारी कर गोला थाना पुलिस ने लोलो इलाके से पत्थर गिट्टी लदा 4 हाइवा ट्रक को पकड़ कर गोला थाना लाया. इन वाहनों के पास कोई भी वैध कागजात मौजूद नहीं थे. कार्रवाई के बाद पत्थर माफिया में हड़कंप है और पैसे और पैरवी के बल पर वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

हालांकि, पूरे मामले में यह कार्रवाई खनन विभाग को करनी चाहिए लेकिन रामगढ़ जिले का खनन विभाग सुस्त दिख रहा है. अवैध बालू हो या अवैध पत्थर इस पर कोई भी कार्रवाई पिछले 6 महीने में अब तक खनन विभाग ने नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई के बाद खनन विभाग अपनी पीठ थपथपाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details