झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाजीपुर जोन के जीएम ने कोडरमा-हजारीबाग-रांची परियोजना का निरीक्षण किया, कार्यो का लिया जायजा - कोडरमा-हजारीबाग-रांची परियोजना को मिलेगी गति

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी ने कोडरमा-हजारीबाग-रांची का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया. जीएम ने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेल परियोजना का काम अंतिम चरण में है.

जीएम एलसी त्रिवेदी
जीएम एलसी त्रिवेदी

By

Published : Feb 18, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:17 PM IST

रामगढ़: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी स्पेशल सैलुन ट्रेन से बरकाकाना पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रेल परियोजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना का जायजा लिया. हाजीपुर जोन के जीएम ने कहा कि दिसंबर तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी और रांची से बरकाकाना की ट्रेन से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःIPL Auction 2021 : काइल जैमिसन बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, पुजारा को चेन्नई ने बेस प्राइस पर खरीदा

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने पहले बरकाकाना जंक्शन का निरीक्षण किया. उसके बाद रांची कोडरमा रेलखंड के सिधवार-सांकी स्टेशन में हुए कार्यो का जायजा भी लिया. इस दौरान हेहल स्टेशन भवन, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए टनल नंबर टू(1080 मीटर) हेहल का निरीक्षण किया.

कंस्ट्रक्शन विभाग के लिए चुनौती बने 1638 मीटर लंबी कृत्रिम सुरंग(कट एंड कवर), खपिया मेजर ब्रिज व टनल थ्री(600 मीटर) आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जीएम ने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेल परियोजना का काम अंतिम चरण में है. इस परियोजना का करीब 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रांची के लिए नए रेल रूट पर दिसंबर 2021 तक चालू हो जाएगा. मालगाड़ी के बाद कोचिंग ट्रेनें दौड़ेगी. उन्होंने बताया कि इस रेलखंड के शुरू होने से रांची की दूरी 60 किमी घटेगी. इससे समय और ईंधन की काफी बचत होगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details