रामगढ़: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी स्पेशल सैलुन ट्रेन से बरकाकाना पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रेल परियोजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना का जायजा लिया. हाजीपुर जोन के जीएम ने कहा कि दिसंबर तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी और रांची से बरकाकाना की ट्रेन से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंःIPL Auction 2021 : काइल जैमिसन बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, पुजारा को चेन्नई ने बेस प्राइस पर खरीदा
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने पहले बरकाकाना जंक्शन का निरीक्षण किया. उसके बाद रांची कोडरमा रेलखंड के सिधवार-सांकी स्टेशन में हुए कार्यो का जायजा भी लिया. इस दौरान हेहल स्टेशन भवन, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए टनल नंबर टू(1080 मीटर) हेहल का निरीक्षण किया.