रामगढ़ःबरकाकाना ओपी क्षेत्र के बरकाकाना पतरातु फोरलेन सड़क पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस घटना में एक युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके साथ ही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने बताया कि सात घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
रामगढ़ में सड़क हादसाः ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ में सड़क हासदा हुआ है. इस दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ऑटो और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हुई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में आलू लदे ट्रक के पलटने से एक बच्चे की मौत, विरोध में लोगों ने किया एनएच-33 जाम
रामगढ़ पतरातू रोड पर स्थित लोको कॉलोनी के समीप हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पतरातू से रामगढ़ की ओर ऑटो जा रही थी और रामगढ़ की ओर से पिकअप वैन आ रही थी. पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. इससे ऑटो सड़क पर ही पटल गई और ऑटो में सवार लोग वहीं गिर गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन पर साउंडलेस जेनरेटर और डीजे का सामान लदा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल लोगों को आनन फानन में रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं. इसमें 4 लोगों को रांची रिम्स रेफर किया गया है. वहीं, 2 बच्चे और एक महिला का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है.