रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के ईदपारा गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से युवती के शव को कुएं से बाहर निकला.
कुएं से मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या ? - रामगढ़ में कुएं से मिला युवती का शव
रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के ईदपारा गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि घरवालों से झगड़ा होने के बाद वह कमरे में सोने चली गई थी, लेकिन सुबह में उसका शव मिला. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार, प्रिया रात में खाना खाकर सो गई थी. लेकिन सुबह घरवाले उसे कमरे में नहीं थी. जिसके बाद घरवालों ने काफी खोजबीन की तो कुएं में उसका शव देखा. घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-CAG की रिपोर्ट के बाद रिम्स प्रबंधन पर घोटाले का आरोप, 2018 में 7 गुना ज्यादा दाम में खरीदे गए डेंटल उपकरण
पुलिस जांच में जुटी
रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, लड़की के पिता ने बताया कि घरवालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.