झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुएं में कूदकर युवती ने की आत्महत्या, इलाके में हड़कंप - girl committed suicide by jumping into well in Ramgarh

रामगढ़ के लपंगा में कुएं में कूदकर पूजा नाम की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

girl committed suicide in Ramgarh
कुएं में कूदकर युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 4, 2021, 1:50 AM IST

रामगढ़:जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र के लपंगा में सालों से बंद पड़ी कोलियरी के पंखा घर स्थित कुएं में पूजा नाम की एक लड़की ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BCCL पंप ऑपरेटर की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन

घंटों मशक्कत के बाद निकला शव

घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव निकालने का कफी प्रयास किया, लेकिन असफल रही. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम को लीड करने वाले अधिकारी ने बताया कि कुएं के नीचे माइंस था, इसलिए टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए करीब 100 मीटर अंदर पानी के बीच चट्टान में फंसी युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, पतरातू अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम की मदद से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आत्महत्या की वजह घरलू विवाद बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details