रामगढ़ः जिले में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने 5 युवकों पर प्रेम जाल में फसा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की अपने आप को गर्भवती बता रही है. उसको मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. हालांकि मामले में महिला थाना ने लड़की के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो माह पूर्व ही नयीसराय में पूर्व वार्ड कमिश्नर द्वारा पंचायत स्तर पर पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते यह जानकारी पूरे मोहल्ले में फैल गई.
मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई जहां लड़की ने गिरफ्तार युवक सहित पांच युवकों का नाम लिया. जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया है, लेकिन जब मामला महिला थाना पहुंचा तो नाबालिग की मां अपने बयान से पलट गई और नाबालिग की मां ने कहा कि इस संबंध में मुझे कुछ नहीं मालूम है बच्ची जो बोल रही है वह सही बोल रही है.