गिरिडीह:रामगढ़ में तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर सभी पार्टी डोर टू डोर लोगों से मिल रहे हैं और अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, तीन बार से रामगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को वोट करने की जनता से अपील कर रहे हैं.
मारवाड़ी महिलाओं से भी हुए रूबरू
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ के एक होटल में मारवाड़ी, जैन और गुजराती समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सांसद मारवाड़ी समाज के पुरुष सदस्यों के साथ-साथ महिला मारवाड़ी मंच के बैनर तले काम कर रही महिलाओं से भी रूबरू हुए और उनकी समस्या को जाना.