झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा उत्सव का समापन, मां छिन्नमस्तिका मंदिर की आरती में शामिल हुए सांसद-विधायक

नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव का समापन समारोह देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा में दामोदर भैरवी नदी के किनारे किया गया. कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा रामगढ़ विधायक ममता देवी रामगढ़ उपायुक्त रामगढ़ पुलिस कप्तान सहित जिले के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए.

ganga festival ends in ramgarh
गंगा उत्सव का समापन

By

Published : Nov 11, 2020, 12:45 AM IST

रामगढ़ः नमामि गंगे योजना के तहत समापन समारोह का आयोजन देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा में दामोदर भैरवी नदी के किनारे किया गया. जहां दीपोत्सव रंगोली हुआ. भव्य आरती के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया गया. साथ ही साथ लोगों से अपील भी की गई है कि जल स्रोतों को साफ और स्वच्छ रखें.

देखें पूरा वीडियो
सांसद-विधायक समेत कई लोग हुए शामिल

गंगा उत्सव के समापन कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए. उनके अलावा रामगढ़ विधायक ममता देवी, रामगढ़ उपायुक्त, रामगढ़ पुलिस कप्तान सहित जिला के तमाम पदाधिकारी गंगा उत्सव के समापन समारोह में शरीक हुए. इस दौरान रजरप्पा मंदिर न्याय समिति के पुजारी और स्थानीय लोगों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान नदी तट को सैकड़ों दीया रंगोली के माध्यम से जिलों को स्वच्छ रखने के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

दीपोत्सव रंगोली सजाते सांसद जयंत सिन्हा
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः गंगा उत्सव के तहत निकाली गई साइकिल रैली, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने की अपील


जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को जल स्रोतों नदी, झील, तालाब को स्वच्छ रखने की अपील की. इनमें एक बार इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों का प्रयोग ना करें. साथ ही लोगों को जल स्रोतों में कचरा ना डालने से संबंधित शपथ भी दिलाई गई. उन्होंने कहा कि सभी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में सभी की अहम भूमिका है. इसलिए हर एक व्यक्ति को चाहिए कि जल स्रोतों को साफ और स्वच्छ रखें नदियों में कचरा ना डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details