रजरप्पा मंदिर में गंगा आरती का आयोजन रामगढ़ः रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती का आयोजन छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समति रजरप्पा और मां पवित्र छिन्नमस्तिका ललिता देवी सेवा न्यास बोकारो के संयुक्त प्रयास से भव्य तरीके से किया गया है. पहली बार नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन यहां गंगा आरती होगी.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, रजरप्पा मंदिर में भक्तों का आना शुरू
बनारस से आये पंडितों ने गंगा आरती भव्य तरीके से की. इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर इस तरह का आयोजन होना काफी खास है. आगे भी ऐसा आयोजन होना चाहिए. माता की कृपा मिलती है, यहां आने से मन को शांति मिलती है. गंगा आरती कराने वाले मां पवित्र छिन्नमस्तिका ललिता देवी सेवा न्यास बोकारो के सदस्य ने कहा कि बहुत दिनों से भाव था और माता की कृपा से गंगा आरती कराने का सौभाग्य मिला. नौ दिनों तक आरती होगी. ऐसे आयोजन होने से क्षेत्र का वातावरण पवित्र होता है. साथ ही साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा ने कहा कि गंगा आरती का आयोजन पूरे 9 दिनों तक किया जाएगा. गंगा आरती कार्यक्रम में भक्त बढ़चढ़कर शामिल हो और इसका आनंद उठाएं. 9 दिनों तक चलने वाली गंगा आरती में प्रत्येक दिन कुछ नया देखने को मिलेगा. गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है, ताकि अच्छे तरीके से वो गंगा आरती देख सकें.
शारदीय नवरात्र में माता की आराधना में भगत भक्ति लीन रहते हैं, ऐसे में नवरात्रि के अवसर पर छिन्नमस्तिका मंदिर में पहली बार गंगा आरती का आयोजन होना खुद में खास है. पूरे नौ दिनों तक गंगा आरती होगी