रामगढ़ः जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है(Gang rape in patratu Ramgarh ). दुष्कर्म का मुख्य आरोपी लड़की का प्रेमी ही है. घटना पतरातू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लड़की का प्रेमी अब भी फरार है.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में पतरातू थर्मल पावर प्लांट के इंजीनियर की मौत, ट्रक की चपेट में आ गई थी बाइक
बता दें कि रामगढ़ जिले के पतरातू में एक प्रेमी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पतरातू पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पतरातू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से प्रेमी अभी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए टेक्निकल टीम की मदद ले रही है. पुलिस ने उसे जल्द पकड़ने का दावा किया है.
जानकारी देते थाना प्रभारी
पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी संजय भुइंया, अरूण भुइंया को हिरासत में लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी हर्ष दास जो बरकाकाना का रहने वाला है अभी फरार है. जिसे लेकर पुलिस खोजबीन कर रही है. पतरातू पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच हेतू रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है.