झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

G-20 Delegates in Ramgarh: पतरातू घूमने आएंगे 20 देशों के डेलिगेट्स, केंद्रीय टीम तैयारियों का जायजा लेने पहुंची रिजॉर्ट - रामगढ़ में भारत सरकार की टीम

भारत दौरे पर आए जी-20 के डेलिगेट्स रामगढ़ के पतरातू घूमने आएंगे. इसे लेकर पतरातू लेक रिजॉर्ट एरिया में तैयारियां जोरों पर है. केंद्रीय टीम भी तैयारियों का जायजा लेने रिजॉर्ट पहुंची. जी-20 के डेलिगेट्स को झारखंड की कला और संस्कृति से अवगत कराने के लिए वहां प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जो 7 दिनों तक चलेगी.

G 20 Summit in Jharkhand
पतरातू लेक रिजॉर्ट एरिया का जायजा लेने पहुंची टीम

By

Published : Feb 2, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:42 PM IST

केंद्रीय टीम के सदस्य

रामगढ़: भारत में होने वाले जी-20 समिट को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. दो दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक भारत दौरे पर आए डेलिगेट्स का झारखंड के रांची और रामगढ़ जिले के पतरातू भ्रमण का कार्यक्रम है. डेलिगेट्स का दौरा मार्च के पहले सप्ताह में संभावित है. इस दौरान उन्हें रांची के रेडिसन ब्लू में ठहराया जाएगा.

पतरातू डैम घूमेंगे जी-20 डेलिगेट्स: भारत दौरे पर आए डेलिगेट्स को पतरातू डैम सहित पूरे लेक रिजॉर्ट एरिया में उन्हें घुमाया जाना है. डेलिगेट्स के आगमन को लेकर पतरातू लेक रिजॉर्ट एरिया में तैयारी जोरों पर है. जिले के पतरातू डैम लेक रिजॉर्ट में डेलिगेट्स के आगमन को लेकर गुरुवार को क्रेंद्रीय टीम दिल्ली से पतरातू डैम पहुंची. टीम ने पतरातू लेक रिजॉर्ट डैम पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

पतरातू लेक रिजॉर्ट एरिया में प्रदर्शनी, देखें वीडियो

पहली बार रामगढ़ में आएगी अंतरराष्ट्रीय टीम:मालूम हो कि पहली बार 20 देश के डेलीगेट पतरातू घूमने आ रहे हैं. टीम झारखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट में ठहरेगी. जानकारी के अनुसार जानकारी जी-20 में शामिल देशों के नाम अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन देश के शेरपा के डेलिगेट्स शामिल होंगे.

डेलिगेट्स के लिए बनेगा शिल्प ग्राम: जी-20 के डेलिगेट्स द्वारा पतरातू डैम एरिया के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार ने वहां शिल्प ग्राम बनाने का निर्णय लिया है. शिल्प ग्राम में शिल्पकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. पतरातू डैम एरिया में डेलिगेट्स को लंच कराने के लिए गेस्ट हाउस को सुसज्जित किया जाएगा. इसमें झारखंड के पर्यटन स्थलों, धरोहरों, खनिज, उद्योग और झारखंड की पारंपरिक लोक संस्कृति के बारे में दृश्य और जानकारियां होंगी.

केंद्र की टीम ने किया रिजॉर्ट एरिया का निरीक्षण: डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टीम और झारखंड सरकार के सदस्यों ने पतरातू लेक रिजॉर्ट में बन रहे जी प्लस 3 वीआईपी गेस्ट, सहित पूरे रिजॉर्ट एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि झारखंड की कला, संस्कृति एवं सभ्यता को बताने के लिए पतरातू लेक रिजॉर्ट में प्रदर्शनी लगाई गयी है. यहां पहुंचने वाले विदेशी मेहमान को किसी भी तरह की समस्या न आए. इसके लिए डैम और उसके आस पास के क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है.

प्रदर्शनी में 14 राज्यों से आए हैं कलाकार: पतरातू लेक रिजॉर्ट एरिया में डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी में भारत के 14 राज्यों 67 लोक कलाकार शामिल हैं. इन 14 राज्यों में केरल, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, लद्दाख, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. यह वर्कशॉप 3 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद रांची में प्रदर्शनी का आयोजन होगा. चित्रकार सोहराई, बरली, कोहबर, जदोपटिया, पिल, वायनाड, मीना मांडंगा, बनाना, थैंका सहरिया और झारखंड की पेंटकर शैली की चित्रकारी कर रहे हैं. अलग अलग राज्यों से आये लोक चित्रकार कलाकार पतरातू के लेक रिजॉर्ट में अपनी शानदार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. चित्रकार अपने-अपने प्रदेशों की प्राकृतिक सुंदरता, कृषि, लोक नृत्य, लोक परंपराएं, इसके अलावा सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी कलाकृतियों को जीवंत रूप प्रदान कर एक दूसरे से मिल रहे हैं. राष्ट्रीय जनजातीय स्तर पर लोक चित्रकार शिविर का आयोजन से पतरातू लेक रिजॉर्ट का मान सम्मान और गौरवान्वित हो रहा है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details