रामगढ़ः जिले के पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू - रामगढ़ में फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग
रामगढ़ के पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता इंडस्ट्रीज नामक फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंची अग्निशामक गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं, अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-भतीजे की हत्या मामले में 12 वर्ष से जेल में बंद महिला को हाईकोर्ट से राहत, अब रिहा होगी
घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई, जिसके कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद पतरातू जिंदल और झारखंड सरकार की अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. आग इतनी भीषण थी कि चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था. हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट ही आग लगने का कारण हो सकता है. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से लाखों का नुकसान हो चुका है.