रामगढ़:जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. जिसमें लाखों रुपए के अवैध विदेशी शराब की पेटी बरामद हुई है. दो शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
उत्पाद विभाग की टीम ने गोला थाना क्षेत्र के हेटगढ़ा गांव में पुलिस की मदद से अवैध शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित लगभग 40 पेटी अवैध शराब जब्त की गयी.
इसे भी पढें:-रामगढ़ की 6 से ज्यादा स्टील फैक्ट्रियां बंद, मजदूरों पर गिरी गाज
शराब माफिया फरार
मौके से झारखंड में बिकने वाले शराब, अरूणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब और हिमाचल में बिकने वाली शराब का स्टीकर बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान शराब माफिया शंकर साहू और किस्टो पोद्दार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. आबकारी विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हेंं गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है.
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब रजरप्पा के आसपास खपाने की तैयारी की जा रही थी. इसी को लेकर गोला थाना स्थित हेटगढ़ा गांव में छापेमारी की गई, जहां से शंकर साहू और किस्टो पोद्दार के मकान से 40 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है.