रामगढ:रामगढ़ पतरातू मुख्य सड़क पर बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए 15 फीट पुलिया के नीचे गड्ढे में गिर गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया.
रामगढ़ में 15 फीट गड्ढे में गिरी कार, चार लोग गंभीर रूप से घायल - रामगढ़ पतरातू मुख्य सड़क
रामगढ़ के बरकाकाना थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और 15 फीट गड्ढे में गिर गई, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंःतेल लदे ट्रक और कंटेनर की टक्कर में 1 की मौत 3 घायल, तेल लूटने लगे राहगीर
मिली जानकारी अनुसार कार में सवार व्यक्ति रामगढ़ से भदानीनगर कोल कंपनी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हेहल के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर में टकरा गई और गड्ढे में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हैं. इसमें रंजत उर्फ राहुल, सुजित यादव, कनही यादव और सुनील राय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग शराब के नशे में थे.