रामगढ़: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास सड़क पर 500 रूपए के चार नोट पड़े मिले, जिसमें कोरोना के संक्रमण होने के डर से किसी ने नहीं उठाया. इसे लेकर लोग कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, तब तक लोगों ने सभी नोट पर पत्थर रख दिए, जिससे वो हवा में उड़े नहीं. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पहले उस जगह को सेनेटाइज किया उसके बाद लकड़ी से नोट को उठाया और बैग में लेकर जांच के लिए ले गया.
इसे भी पढे़ं:-रामगढ़: लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त, लोगों से घरों में रहने की कर रहे हैं अपील
पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील करते हुए इन्हें फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि सड़क पर 500 रुपये के चार नोट पड़े थे, यह खबर तेजी से इलाके में फैल गई है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस अफवाह को खूब हवा दी जा रही है, जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.