रामगढ़: रामगढ़ जिला पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के चार उग्रवादियों को लेवी के दो लाख अस्सी हजार रुपए के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, एक देसी कट्टा और मोबाइल बरामद किया है. यहां बताते चलें कि रामगढ़ जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र और भुरकुंडा थाना क्षेत्र में रेलवे रैक लिफ्टर सह कोयला व्यवसाई को उग्रवादियों ने निशाना बनाया था. पहली घटना 23 जनवरी को पतरातू सरैया टोला जयनगर के पास हुई थी. जिसमें कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर गोली चलायी गई थी. यही नहीं इससे पहले 10 जनवरी को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में रेलवे रैक लिफ्टर नेपाल यादव पर भी जानलेवा हमला किया गया था. जिसके बाद एसपी ने एसआईटी गठित की थी. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं-Criminals Opened Fire In Ramgarh: कोयला व्यवसायी की कार पर फायरिंग, बालबाल बचे कारोबारी
कोयला व्यवसायी गजानंद और नेपाल यादव पर उग्रवादियों ने चलायी थी गोलीः इस संबंध में एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. रामगढ़ जिले में अपना वर्चस्व और लेवी के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए टीपीसी के उग्रवादियों के द्वारा भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेन रोड में रेलवे रैक लिफ्टर गजानंद और गज्जू साव और रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकासनगर में नेपाल यादव को जान मारने की नीयत से गोली चलाई थी. जिसके बाद एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी टीम ने तकनीकी रूप से काम करते हुए प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के चार उग्रवादियों को पिस्टल, जिंदा कारतूस, लेवी की रकम, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है.
इन उग्रवादियों की हुई गिरफ्तारीःलातेहार जिले के बनपुर गांव निवासी नवनीत कुमार, रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत इचापीरी गांव निवासी महेंद्र गंझू, हफुआ गांव निवासी शाहइमाम अंसारी और वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज निवासी पवन राणा को गिरफ्तार किया गया है.