झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Human Trafficking: मानव तस्करों के चंगुल से छूटी 2 नाबालिग समेत चार लड़कियां, हिरासत में दो लोग - मानव तस्करी

रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन से चार युवतियों को मानव तस्करों से रेल सुरक्षा पुलिस (Railway Protection Police) ने मुक्त करवाया है. सभी लड़कियों को रायवा, बड़का टोली थाना कामडारा, गुमला जिला से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी.

Four girls rescued from human trafficking in ramgarh
रामगढ़: मानव तस्करों के चंगुल से छूटी चार लड़कियां, हिरासत में दो लोग

By

Published : Jul 27, 2021, 11:10 PM IST

रामगढ़: बरकाकाना जंक्शन पर ट्रेन से चार युवतियों को मानव तस्करों से रेल सुरक्षा पुलिस ने मुक्त कराया है. सभी लड़कियों को दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. रायवा, बड़का टोली थाना कामडारा, गुमला से दिल्ली ले जाया जा रहा था. मानव तस्करी (human trafficking) को लेकर रेलवे पुलिस ने मुहिम चलाई है, इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-अब नाबालिग को ही बनाया जा रहा हथियार, मानव तस्करों के गंदे खेल का हुआ पर्दाफाश

सभी युवतियों को कामडारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकरी के मुताबिक सोमवार को हटिया से दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस (Jharkhand Swarna Jayanti Express) के कोच संख्या S-7 में चेकिंग और जांच के दौरान आरपीएफ के जवान और पदाधिकारी ने देखा कि बर्थ-1,4,9 और 12 पर चार युवतियां यात्रा कर रही हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी एम रमेश

पूछताछ करने पर सभी युवतियों ने कहा कि वो सभी दिल्ली जा रही हैं. उन्हें S-6 कोच में बैठे सोमरा मुंडा (ग्राम बोकरंदा थाना लापुंग जिला रांची) और मंजू होरो (ग्राम सारीगिरिजा टोली थाना कर्रा जिला खूंटी) की ओर से ले जाया जा रहा है. सोमरा मुंडा और मंजू होरो रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं. पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर युवतियों और उन्हें दिल्ली ले जा रहे दोनों तस्करों को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट (RPF Post) लाया गया.

तस्करों से हुई पूछताछ

तस्करों से पूछताछ के दौरान सोमरा मुंडा और मंजू होरो ने बताया कि वो चार युवतियों को दिल्ली ले जा रहे थे. उन्हें वहां काम दिलाने की बात कही गई थी. इसके बदले उन्हें एक लड़की पर दस हजार रुपये मिलने वाले थे. दोनों ने स्वीकार किया कि वो पहले भी कई लड़कियों को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जा चुके हैं.


थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट के थाना प्रभारी एम रमेश (Barkakana RPF post station in-charge M Ramesh) ने बताया कि हटिया से दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से दो नाबालिग समेत 4 लड़कियां यात्रा कर रही थीं. शक होने पर जब पूछताछ की गई, तो उन लोगों ने बताया कि बगल की कोच में बैठे लोग हम लोगों को दिल्ली ले जा रहे हैं. जब दोनों से पूछताछ की गई, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

गुमला जिला की कामडारा थाना पुलिस (Kamdara Thana Police) से संपर्क कर चारों युवतियों को उन्हें सौंप दिया गया. साथ ही इन लड़कियों को दिल्ली ले जाने वाले मानव तस्कर सोमरा मुंडा और मंजू होरो को भी कामडारा पुलिस के हवाले कर दिया है. कामडारा पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें-रांची में आरपीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लड़कियों को किया रेस्क्यू, ले जाई जा रहीं थी दिल्ली

इन लकड़ियों को किया बरामद
आरपीएफ बरकाकाना ने जो लड़कियां बरामद की हैं, वो चारों लड़कियां ग्राम रायवा बड़का टोली थाना कामडारा जिला गुमला की रहने वाली हैं. इनमें से दो लड़िकयां नाबालिग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details