रामगढ़: कुख्यात अमन साव गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. गिरफ्त में आए अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग पुलिस की कामयाबी, श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह के 5 क्रिमिनल गिरफ्तार
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उन्हें यह सूचना मिली थी कि जेल में बंद अमन साव गिरोह के कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं और उचरिंगा आंगनबाड़ी के पास हथियारों के साथ मौजूद हैं. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक छापेमारी दस्ता का गठन किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची पहले से मौजूद अपराधी फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने भाग रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो से तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.