झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान जारी,  2 ट्रक कोयला के साथ 4 गिरफ्तार - Two trucks of coal seized in Ramgarh

रामगढ़ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध कोयला लदा दो ट्रकों को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से 4 कोयला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि इसमें शामिल अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

four coal smugglers arrested in Ramgarh
चार कोयला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2020, 2:39 PM IST

रामगढ़: जिला के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया है. लगातार दूसरे दिन चल रहे अभियान में अवैध कोयला लदा दो ट्रक को जब्त किया गया है, साथ ही चार कोयला व्यापारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन कोयला तस्कर भागने में सफल रहे हैं पूरे मामले में पुलिस सफेदपोश नेता और उसके साथी की भी तलाश कर रही है

देखें पूरी खबर

रामगढ़ जिले में अवैध कोयले की तस्करी रोकने को लेकर रामगढ़ पुलिस ने अभियान चलाया है, लेकिन कोयला तस्कर हर दिन नया तरीका अपनाकर कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार देर रात रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को कोयला तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान 10 चक्का ट्रक और एक 709 ट्रक को अवैध कोयला लदा जब्त किया गया.

इसे भी पढे़ं:-रामगढ़ पुलिस ने गैंगरेप के 4 आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना की जानकारी मांगने पर पुलिस ने साधी चुप्पी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया, एक सफेदपोश सहित दो कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुजू थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन कर रांची भेजा जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घाटी के गण के मोड़ के पास छापेमारी की गई.

छापेमारी में रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयले से लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया है साथ ही 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि दो कोयला तस्कर भागने में सफल रहे, एक ट्रक पर नीचे कोयला और ऊपर इटल रखकर रांची के ईट भट्ठों में खा पाया जा रहा था यह पकड़े गए तस्करों ने पूरी जानकारी थाना प्रभारी को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details