रामगढ़ः रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहींं उपचुनाव को लेकर मंगलवार को कुल चार प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र खरीदा. लेकिन मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं दाखिल किया है. हालांकि इसको लेकर अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. वहीं कार्यालय में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं मंगलवार को डीसी ने कार्यालय का निरीक्षण कर एसडीओं को कई दिशा निर्देश दिए
ये भी पढे़ं-Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 फरवरी तक वापस लिए जाएंगे नाम
सात फरवरी तक प्रत्याशी कर सकते हैं नामांकनः रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के लिए मंगलवार को गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया. इसके तहत सात फरवरी 2023 तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की स्क्रूटनी का कार्य आठ फरवरी को होगा. वहीं नाम वापसी की आखिरी तिथि 10 फरवरी तक निर्धारित की गई है. वहीं मतदान 27 फरवरी को और मतगणना दो मार्च को होगी. चुनाव की प्रक्रिया चार मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.
डीसी ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर एसडीओ को दिए कई निर्देशः 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय में पूरी चुनावी प्रक्रिया होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (आरओ) मोहम्मद जावेद हुसैन से अब तक नामांकन के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और नामांकन कक्ष का निरीक्षण भी किया. नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई निर्देश दिए गए. वहीं उन्होंने परिसर में सुरक्षा बल तैनात करने, नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने और बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया है.
चुनाव कार्य में 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए जाएंगेःरामगढ़ उप चुनाव को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उपचुनाव के लिए कुल 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. साथ ही सभी को चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिले में कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गएःरामगढ़ विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें रामगढ़ प्रखंड में 118 में दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर कुल 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 114 संवेदनशील एवं 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.
रामगढ़ महाविद्यालय में बनाया गया स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉलःरामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय में बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिले में कुल तीन फ्लाइंग स्क्वायड, तीन स्टैटिक सर्विलेंस टीम और तीन वीडियो सर्विलांस टीम बनायी गई है.
अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में होगा नामांकनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर नामांकन सात फरवरी 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में किया जा सकेगा. संवीक्षा का कार्य आठ फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगा. वहीं 10 फरवरी को अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं.
27 फरवरी सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदानः रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान मतदान 27 फरवरी 2023 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. वहीं एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि रामगढ़ जिले में कुल छह चेक नाके संचालित हैं और उनके माध्यम से लगातार अवैध कैश, शराब, हथियार या ऐसी कोई भी चीज जिससे कि चुनाव प्रभावित हो सके के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.