रामगढ़ः झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही तीसरे चरण में रामगढ़ और बड़कागांव सीट पर नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सोमवार को कुल 9 लोगों ने रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. रामगढ़ से पूर्व विधायक अर्जुन राम ने दसवीं बार विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र भरा.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक
तीन बार लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
रामगढ़ से पूर्व विधायक अर्जुन राम तीन बार लोकसभा चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. हालांकि उन्हें लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा था. नामांकन के दौरान अर्जुन राम ने कहा कि झारखंड अलग करने के लिए उन्होंने बहुत लड़ाई लड़ी है. साथ ही जिस उद्देश्य से झारखंड को अलग किया गया था वह उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है. इस कारण वह दसवीं बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपना नामांकन पत्र भरा है.