रामगढ़: कोयला मंत्रालय के निर्देश के आलोक में 23 जुलाई को पूरे सीसीएल क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे.
रामगढ़: CCL क्षेत्र में आज मनाया जाएगा वन महोत्सव, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास - forest festival to be celebrated today in ccl area of ramgarh
गुरुवार को रामगढ़ के सीसीएल क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट को बंद करने की मांग, 100 से अधिक कर्मचारियों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
इस वन महोत्सव को लेकर रजरप्पा में भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं. यहां एक इको पार्क का भी शिलान्यास होगा. इस संबंध में सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये यह प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर हजारों फलदार वृक्ष का वितरण लोगों के बीच किया जायेगा, साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.