झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः अवैध विदेशी शराब जब्त, शिकंजे में होटल संचालक

रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर इलाके में एक होटल में पुलिस ने छापामारी की. इस कार्रवाई में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ होटल संचालक को हिरासत में लिया गया है.

foreign-illegal-liquor-seized-from-hotel-in-ramgarh
अवैध विदेशी शराब जब्त

By

Published : Feb 3, 2021, 1:27 AM IST

रामगढ़ः रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में गोला से मंदिर पहुंचने वाली सड़क के किनारे स्थित होटल में मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में दो थानों की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस कार्रवाई में होटल को भी हिरासत में लिया गया.

छापामारी के बाद पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में एक बार फिर हड़कंप मच गया. होटल से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के लगभग 150 बोतल शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने होटल संचालक महेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और गोला थाना में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा प्रक्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब की बिक्री और सेवन पर रोक है. इन दिनों पुलिस अधीक्षक खुद मंदिर परिसर को शराब मुक्त करने के लिए लगे हुए हैं. इसके बावजूद कई लोग पुलिस की मेहनत पर पानी करने में लगे हुए हैं. कड़े निर्देश के बाद भी रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के गोला रोड के बंदा स्थित होटल संचालक महेश पर अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बेचे जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details