रामगढ़: उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बुधवार को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद रामगढ़ जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की धरती पर पहली बार रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुआ था दंगल, 21 साल बाद फिर हो रहा उपचुनाव
मीडिया से बात करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 7 फरवरी तक नामांकन किया जा सकेगा, नामांकन लिए आवेदन की स्क्रूटनी 8 फरवरी को किया जाएगा और नाम वापसी के लिए आखिरी तिथि 10 फरवरी तक होगी. इस उपचुनाव के दौरान मतदान 27 फरवरी को और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी. वहीं चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.
वोटिंग के लिए कुल 405 मतदान केंद्रः उप विकास आयुक्त ने बताया कि 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची और 1 जनवरी 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए नामांकन के आखिरी दिन तक अद्यतन मतदाता सूची में शामिल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग उपचुनाव के दौरान कर सकेंगे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें रामगढ़ के लिए 118, दुलमी के लिए 64, चितरपुर के लिए 70 और गोला प्रखंड के लिए 153 मतदान केंद्र होंगे.
करीब साढ़े 3 लाख वोटर डालेंगे वोटः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुल 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1 लाख 72 हजार 923 है और 1 लाख 61 हजार 244 की संख्या में महिला मतदाता शामिल है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से उपचुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे और दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी के माध्यम से भी चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का कार्य किया जाएगा.