झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: फ्लाइंग स्क्वाड ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रामगढ़ में कोरोमा महामारी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रवासियों की लगातर वापसी को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. प्रशासन द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के रूप में इमारतों को चिन्हित किया गया हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण

By

Published : May 29, 2020, 1:18 PM IST

रामगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन को 31 मई तक के लिए है. इस दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर और लोग रामगढ़ वापस आ रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त की गई मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच के पश्चात सरकारी व होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.

जिले में वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों व लोगों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के रूप में इमारतों को चिन्हित किया गया हैं.

सभी सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्था सुनिश्चित कराने व नियमित निरीक्षण करने के उद्देश्य से फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, जिसमें अलग-अलग प्रखंडों के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची: मेयर आशा लकड़ा ने 2 थानों में सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, बोलीं- सरकार सिर्फ दिखा रही आंकड़ा

इसी क्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उज्जवल सोरेन ने रामगढ़, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राहुल वर्मा ने गोला प्रखंड, कार्यपालक दंडाधिकारी डांगुर कोड़हा ने मांडू प्रखंड, श्रम अधीक्षक, रामगढ़ दिगंबर महतो ने चितरपुर प्रखंड, सहायक आयुक्त उत्पाद, रामगढ़ अरविंद कुजूर ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा कर वहां उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पेयजल, एंट्री रजिस्टर, कमरों, शौचालय, बिजली, हैंडवाश, मास्क, सैनिटाइजर, कूड़ेदान, प्रतिनियुक्त कर्मी, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था, अलग-अलग पालियों में काम करने वाले कर्मियों आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details