रामगढ़:जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भुरकुंडा थाना क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ी के साथ-साथ चोरी के समय उपयोग में लाई गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
रामगढ़: वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद - रामगढ़ में वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किये गये हैं.
![रामगढ़: वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद five criminal arrested along with vehicle thief gang leader in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9192597-thumbnail-3x2-ram.jpg)
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इससे पहले भी गिद्दी थाना क्षेत्र और मांडू थाना क्षेत्र से भी पिकअप वैन की चोरी की थी. यह लोग पहले गाड़ियों की रेकी करते थे और फिर गाड़ियों को चोरी करने के बाद बरही स्थित गैरेज में ले जाकर गाड़ियों के मॉडल को चेंज कराया जाता था और उस पर फर्जी नंबर लगाकर उसे सस्ते दामों में बेच दिया जाता था.
ये भी पढ़े-केंद्र और राज्य के बीच गहराया विवाद, राज्य सरकार के खाते से डीवीसी की बकाया राशि होगी ऑटो डेबिट
गिरफ्तार अभियुक्त राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, बादल मल्हार और तपेश्वर सकलदेव मल्हार यह सभी रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जबकि आजाद अंसारी और मानसी कुमार हजारीबाग के बरही का रहने वाला है. इनके पास से पिकअप सवारी गाड़ी, पल्सर मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल जब्त किया है.