रामगढ़:शहर के पारसोतिया ज्ञान मंदिर स्कूल के पास देर रात तीन-चार युवकों के आपसी विवाद में हथियार निकाल कर फायरिंग शरू हो गई. अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है.
रामगढ़ में देर रात गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली - रामगढ़ में फायरिंग में एक युवक घायल
रामगढ़ थाना में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दो दिनों पहले हत्या की वारदात और फिर भीड़-भाड़ वाले इलाके में देर रात खुलेआम गोलीबारी से सनसनी फैल गई है.
रांची रेफर
जानकारी के अनुसार, कुछ लोग आपस में उलझे हुए थे. चंदन कुमार नाम का युवक बीच-बचाव करने गया था. आपस में विवाद करने वाले दो से तीन लोग थे. इसी दौरान चंदन को गोली मार दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए रांची रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-25 लाख रुपए ठग झोलाछाप डॉक्टर फरार, कर्ज और लोन के नाम पर लिया था पैसे
पुलिस कर रही जांच
रामगढ थाना प्रभारी पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि चार-पांच युवक बैठे थे. इसी दाैरान आपस में कुछ विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट की घटना होने के दौरान एक शख्स ने फायरिंग करने लगा. जिसमें एक युवक के पीठ में गोली लग गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.